AAI भर्ती 2018: सरकारी नौकरी की तमन्ना रखने वालों के लिए खुशखबरी है। जी हां, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(AAI) ने जूनियर असिस्टेंट के 119 पदों के लिए आवेदन मांगा है। इच्छुक उम्मीदवार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(AAI)के ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero/en/careers पर जाकर आवेदन की सारी प्रक्रिया को जान सकते हैं। मालुम हो कि आवेदन करने की प्रक्रिया 1 अगस्त 2018 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2018 है। अतः इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार बिना कोई देरी किए जल्द से जल्द आवेदन कर दें।
AAI भर्ती 2018 के लिए शैक्षणिक योग्यताः
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास दसवीं पास होने के साथ कम से कम 50% के साथ Mechanical/Automobile/Fire में रेगुलर डिप्लोमा की डिग्री होना चाहिए या फिर 50% के साथ 12th पास होना चाहिए।
AAI भर्ती 2018 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमाः
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से लेकर 30 साल के अंदर होना चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के द्वारा तय किए गए आयु सीमा के मानको के आधार पर आयु सीमा में लाभ मिलेगा।
AAI भर्ती 2018: जूनियर असिस्टेंट की सैलरीः
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी 12500 से लेकर 28500 तक होगी।
AAI भर्ती 2018 के लिए आवेदन करने की प्रक्रियाः
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(AAI) के ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero/en/careers पर जा सकते हैं।