कोलकाता: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड ने सुबह 9.30 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.org है। जिन छात्रों ने परीक्षाएं दी हैं, वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं।
रिजल्ट देखने की तरीका
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in या wbbse.org पर जाएं
- माध्यमिक परीक्षा रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें
- रोल नंबर सहित मांगी गई जानकारी भरें
- जानकारी को सबमित करें
- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट का भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।
जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वह मोबाइल से SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल से WB10 (ROLL NUMBER) लिखकर 56263 नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद छात्रों को अपना रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा।
गौरतलब है कि इस साल 10.15 लाख से अधिक छात्र पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुआ हालातों की वजह से बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं के परिणाम जारी होने में देरी हुई है। 2019 में बोर्ड की 10वीं के परिणाम 21 मई को जारी कर दिए गए थे।