Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. WBSCTE JEXPO Results 2018: रिजल्ट घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट webscte.co.in पर करें चेक

WBSCTE JEXPO Results 2018: रिजल्ट घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट webscte.co.in पर करें चेक

WBSCTE JEXPO Results 2018: बेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डेवलेपमेंट (WBSCTVESD) रिजल्ट आज किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं।

Written by: India TV News Desk
Published : June 01, 2018 12:48 IST
jexpo 2018
jexpo 2018

नई दिल्ली: WBSCTE JEXPO Results 2018: बेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डेवलेपमेंट (WBSCTVESD) रिजल्ट आज जारी कर दिए गए हैं। इस साल JEXPO के आयोजित होने वाले परीक्षाओं में शामिल सभी छात्र अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट webscte.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस साल JEXPO 29 अप्रैल 2018 को आयोजित कराई गई थी। JEXPO के एग्जाम पश्चिम बंगाल में स्थित अलग-अलग कॉलेजों में पॉलटेक्निक कोर्सेस जैसे इंजीनियरिं, टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर में एडमिशन के लिए कराई जाती है।

इन स्टेप्स को फॉलो कर JEXPO 2018 रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं

सबसे पहले छात्र WBCTE ऑफिशियल वेबसाइट webscte.org पर जाएं। 

यहां आप JEXPO results 2018 के लिंक पर क्लिक करें। 

उसके बाद पूछी गई जानकारिया भरें। 

सब्मिट लिंक पर क्लिक कर अपने नतीजे देख सकते हैं। 

साथ ही इसके रिजल्ट SMS द्वारा प्राप्त कर सकते हैं JEXPO 2018 के रिजल्ट 

SMS - RESULT<space>JEXPO<space>ENROLLMENT NO -
Send it to 56263APP

JEXPO के अभ्यार्थी अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर JEXPOEnrolment No भरें और 56070 नंबर पर भेज दें। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement