नई दिल्ली: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (डब्ल्यूबीबीएसई) 10वीं (माध्यमिक) क्लास की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। आप अपना रिजल्ट परिणाम बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.org पर देख सकते हैं। इस वर्ष इस परीक्षा में करीब 11 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष की बात करें तो पिछले वर्ष बोर्ड 10वीं क्लास के नतीजे 27 मई को जारी कर दिए थे। पिछले वर्ष बोर्ड का परिणाम 82 प्रतिशत रहा था। बोर्ड की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 8 जून को बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर सकता है।
ऐसे देखें रिजल्ट..
- सबसे पहले वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (डब्ल्यूबीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.org पर जाएं।
- इसके बाद इसके दसवीं रिजल्ट के लिए क्लिक करें।
- वहां मांगी गई डीटेल्स जैसे नाम, रोलनंबर निर्धारित जगहों पर भरें और फिर सब्मिट करें।
- इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। भविष्य में इस्तेमाल के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।