Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. WBCHSE 12th Result 2019: इस बार 86.29 फीसदी छात्र हुए पास, जानिए किसने किया टॉप

WBCHSE 12th Result 2019: इस बार 86.29 फीसदी छात्र हुए पास, जानिए किसने किया टॉप

पश्चिम बंगाल उच्चतर शिक्षा परीक्षा परिषद  (WBCHSE) के इतिहास में पहली बार हायर सेकेंड्री यानी 12वीं क्लास ( wbchse 12th class result 2019)  की परीक्षा में कमोबेश 137 छात्रों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 27, 2019 12:36 IST
WBCHSE 12th Result 2019
WBCHSE 12th Result 2019

WBCHSE 12th Result 2019: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (West Bengal Council of Higher Secondary Education/WBCHSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल उच्चतर शिक्षा परीक्षा परिषद  (WBCHSE) के इतिहास में पहली बार हायर सेकेंड्री यानी 12वीं क्लास की परीक्षा में कमोबेश 137 छात्रों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।

पश्चिम बंगाल उच्चतर शिक्षा परीक्षा परिषद  (WBCHSE) के अध्यक्ष मोहुआ दास ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षा के इतिहास में पहली बार 137 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। परिषद ने छात्रों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है। इस साल पास पर्सेंटेज 86.29 फीसदी है जो पिछले साल के 83.75 फीसदी से करीब तीन फीसदी से ज्यादा है। इस साल कुल 7,77,263 छात्र परीक्षा में बैठे थे। इस साल छात्रों के मुकाबले 6.26 फीसदी ज्यादा छात्राएं पास हुई हैं। छात्राओं का पास पर्सेंटेज 87.44 फीसदी है जबकि छात्रों का पास पर्सेंटेज 85.30 फीसदी है। पास पर्सेंटेज के मामले में 90 फीसदी से ज्यादा रिजल्ट के साथ पूर्वी मिदनापुर जिला टॉपर पर है। उसके बाद कोलकाता, पश्चिमी मिदनापुर और कलीमपोंग का नंबर है। 

WBCHSE 12th Result 2019: पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ww.wbchse.nic.in पर करें चेक

अल्पसंख्यक छात्रों का पास पर्सेंटेज 81.55 फीसदी है और तपासिली छात्रों का 80.45 फीसदी। करीब 5,248 छात्रों को ओ ग्रेड मिला है। उर्दू छात्रों का पास पर्सेंटेज 94.20 है और संथाली छात्रों का 91.40 फीसदी। परीक्षा के परिणाम 56 केंद्रों पर बांटे जाएंगे।

सोवन मंडल, राजश्री बर्मन ने संयुक्त रूप से किया टॉप, 500 में से 498 अंक किए हासिल

500 में से 498 (99.60 फीसदी) नंबर लाकर बीरभूम के सोवन मंडल और कूच बेहार के राजश्री बर्मन ने पहली पोजिशन हासिल की है। छह छात्रों ने 496 नंबर यानी 99.20 फीसदी नंबर लाकर दूसरी पोजिशन हासिल की है। दोनों ही स्टूडेंट्स साइंस डिपार्टमेंट से हैं। बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 137 छात्र मेरिट लिस्ट में हैं। ईस्ट मिटनापुर पहले और कोलकाता दूसरे स्थान पर रहा। दूसरे नंबर पर पांच स्टूडेंट्स हैं। बसु, तन्मय मिकप, गोल्डदिप शाह, रीतम नाथ, अनातोप मित्रा। इन सभी के 500 में से 496 नंबर आए हैं। टॉप 4 पोजिशन पर 6 स्टूडेंट्स हैं। आर्ट्स में परीक्षा टॉप करने वाले राकेश डे ने चौथा स्थान हासिल किया है। 137 छात्रों की मेरिट लिस्ट में 37 लड़कियां हैं। परीक्षा के आयोजन से 74 दिनों के अंदर परिणाम जारी किया गया है। इस साल 26 फरवरी से 13 मार्च 2019 के बीच परीक्षा का आयोजन हुआ था। वहीं प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी और फरवरी में हुए थे। इस साल 2,63,159 छात्रों ने 60 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किया है जो पिछले साल के मुकाबले 12,188 ज्यादा है। 

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

पश्चिम बंगाल में जो स्टूडेंट्स कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं वे अपना रिजल्ट पश्चिम बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट www.wbchse.nic.in और www.wbresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 

इसके अलावा स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट WB.allresults.nic.in, indiaresults.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

wbchse 12th results 2019 का एसएमएस प्राप्त करने के लिए (WB12 ) लिखकर 54242 पर भेज दें।

(WB12 ) लिखकर 5676750 पर भेजकर भी नतीजे देखें जा सकते हैं।

इनके अलावा (WB12 ) लिखकर 56263 पर भेजकर रिजल्ट पाया जा सकता है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement