West Bengal WBJEE Result 2020: जिन छात्रों को WBJEE परिणाम का इतंजार है उनके लिए जरूरी खबर है। वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेईई 2020) का रिजल्ट 14 अप्रैल, 2020 को लॉकडाउन खत्म होने के बाद कभी भी घोषित किया जा सकता है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर नतीजे जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे। पश्चिम बंगाल के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले को लेकर 2 फरवरी को आयोजित हुई इस परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आंसरशीट चेकिंग का काम करीब करीब पूरा हो चुका है और रिजल्ट लॉकडाउन खत्म होने के कुछ ही दिनों बाद जारी कर दिया जाएगा। छात्र wbjeeb.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।