UP D.El.Ed result 2018: उत्तर प्रदेश डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम सोमवार की शाम को घोषित किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वो btcexam.in वेबसाइट से जाकर नतीजे देख सकते हैं। स्टूडेंट्स लॉगइन रोल नंबर और कैप्चा कोड को सब्मिट करके देखे जा सकेंगे।
आपको बता दें कि UP D.El.Ed 2018 की मार्क्शशीट भी इसी तरह देखी जा सकती हैं। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन जिसे पहले यूपी बीटीसी कहते थे दो साल का डिप्लोमा कोर्स है। जिसे करने के बाद प्राइमरी और एलीमेंट्री स्कूल में शिक्षक की जॉब लगती है।
आपको बता दें कि 14, 16 व 17 अगस्त को द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस के लिए 151876 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। इनमें से 150208 परीक्षा में सम्मिलित हुए और 1668 अनुपस्थित थे।