UPTET 2018 Result today: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी 2018) के परिणाम मंगलवार की रात घोषित कर दिए गए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे बुधवार (5 दिसंबर) को दोपहर 2 बजे के बाद अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर देख सकते है। TET की इस प्राइमरी लेवल की परीक्षा में पास उम्मीदवारों को जनवरी 2019 में होने वाली एक और परीक्षा देनी होगी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर 2018 को किया गया था।
रिजल्ट 7 जनवरी 2019 तक ऑफिशल वेबसाइट पर मौजूद रहेंगे। बता दें कि इस साल करीब 11 लाख लोगों में से 33 फीसदी लोगों ने यह परीक्षा पास की है। वहीं, इस परीक्षा की आंसर की 22 नवंबर 2018 को जारी की गई थी। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी संशोधित उत्तरमाला से खुश नहीं बताए जा रहे हैं, जबकि शासनादेश के अनुसार संशोधित उत्तरमाला पर किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। हालांकि कुछ कैंडिडेट्स इससे संतुष्ट नहीं हैं और हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।
18 नवंबर को यह परीक्षा पूरे प्रदेश में 2 पालियों में हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पालियों में 1783716 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिनमें 1673126 यानी 93.80 प्रतिशत लोगों ने यह परीक्षा दी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1170786 परीक्षार्थियों में से 1101710 यानी 94.1 प्रतिशत जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 612930 परीक्षार्थियों में से 571416 यानी 93.22 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए थे।