नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सीडीएस (CDS) 2017 द्वारा कराई गई लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजित पिछले साल नवंबर में हुआ था। इस बार कुल 8692 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चुने गए हैं। सीडीएस की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है - सीडीएस वन और टू। इनमें चुने जाने वाले उम्मीदवार जुलाई और अक्टूबर 2018 के बैच में शामिल होंगे।
कैसे देखें परिणाम
1. CDS(II) की परीक्षा देने वाले छात्र UPSC की वेबसाइट www.upsc.gov.in. पर जाकर अपनी परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं।
2. इस वेबसाइट पर जाते ही 'Written Result: Combined Defence Services Examination (II), 2017' के लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. आपके सामने एक नया विंडो खुल जाएगा।
4. इस विंडो में पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
5. पीडीएफ पर क्लिक करते ही चुने गए छात्रों की सूची खुलेगी, जिसमें आप अपना रोल नंबर डाल रिजल्ट जांच सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करने पर ही होगा इंटरव्यू
इस परीक्षा में चुने जाने वाले छात्रों को Indian Army Recruiting website (joinindianarmy.nic.in) पर खुदको रिजस्टर कराना होगा।
रजिस्टर करने के लिए आखिरी तारीख 14 जनवरी 2018 है।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही इंटरव्यू सेंटर और तारीख की जानकारी ईमेल की जाएगी।