Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. UP Postal Circle GDS Result 2020: यूपी पोस्टल सर्कल ने ग्राम डाक सेवक (जीडीएस) के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

UP Postal Circle GDS Result 2020: यूपी पोस्टल सर्कल ने ग्राम डाक सेवक (जीडीएस) के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

इंडिया पोस्ट, यूपी पोस्टल सर्कल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्राम डाक सेवक (जीडीएस) के पद के लिए परिणाम जारी किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 11, 2020 11:41 IST
up postal circle gds result 2020 released appost.in- India TV Hindi
Image Source : PTI up postal circle gds result 2020 released appost.in

UP Postal Circle GDS Result 2020 Released: इंडिया पोस्ट, यूपी पोस्टल सर्कल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्राम डाक सेवक (जीडीएस) के पद के लिए परिणाम जारी किया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने यूपीएस पोस्टल भर्ती 2019-20 के लिए आवेदन किया था, वे भारतीय डाक वेबसाइट www.appost.in से यूपी जीडीएस रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट्स ने यूपी सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक की चयन सूची बनाई है जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का विवरण है।

आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, एटा, इटावा, झाँसी, मैनपुरी, मथुरा, इलाहाबाद, मीरपुर, प्रतापगढ़, आरएमएस ए दीन, सुल्तानपुर, बरेली जैसे राज्य भर में विभिन्न प्रभागों के लिए यूपी ग्राम डाक सेवक पद के लिए कुल 3949 उम्मीदवार चुने गए हैं। , रायबरेली, जौनपुर, बलिया, RMS SH Dn सहारनपुर, वाराणसी पूर्व, वाराणसी पश्चिम, गाजियाबाद, कानपुर मोफुसिल, फतेहगढ़, सीतापुर, वांडा, RMS O डिवीजन लखनऊ, लखनऊ, फैजाबाद, बाराबंकी आदि।

यूपी जीडीएस रिजल्ट नोटिस के अनुसार “चयन आवेदन किए गए पद के संदर्भ में उम्मीदवारों की योग्यता पर आधारित है। चयन मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन और संबंधित भर्ती प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति के अधीन है ”।इंडिया पोस्ट ने यूपी के विभिन्न स्थानों पर शाखा डाकपाल (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक सहित 3951 ग्राम डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। यूपी जीडीएस आवेदन 23 मार्च 2020 से शुरू हुआ था और इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2020 थी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement