UP D.El.Ed: डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) के 2019-20 सत्र में प्रवेश के लिए सीट एलॉटमेंट 17 जुलाई से शुरू होगा। 17 जुलाई की शाम से 19 जुलाई तक एक से 25 हजार तक रैंक वाले अभ्यर्थी अपने पसंदीदा सरकारी या प्राइवेट कॉलेज का विकल्प भर सकेंगे। इसका संस्था आवंटन 20 जुलाई को जारी होगा।
अभ्यर्थी अपनी मेरिट वेबसाइट www.updeled.gov.in पर मंगलवार से देख सकते हैं। वेबसाइट www.updeled.gov.in पर प्रदेश के डायट व निजी डीएलएड संस्थानों में आवंटित सीटों की संख्या, वर्गवार/श्रेणीवार रिक्त सीटों की सूची (सीट मैट्रिक्स) सहित उपलब्ध है। इसी वेबसाइट पर विकल्प भरने के लिए निर्देश भी हैं। 25 हजार एक से 1.15 लाख तक रैंक वाले और एक से 25 हजार तक रैंक वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रशिक्षण संस्थान आवंटित न हुआ हो वे 20 से 24 जुलाई तक संस्थान का विकल्प भर सकेंगे। इनका संस्था आवंटन 25 जुलाई को जारी किया जाएगा।
115001 से 2.5 लाख तक रैंक वाले और एक से 1.15 लाख तक रैंक वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रशिक्षण संस्था आवंटित न हुआ हो वे 26 से 30 जुलाई तक संस्थान का विकल्प भर सकेंगे। इनका संस्था आवंटन 31 जुलाई को जारी होगा। संस्था आवंटन होने के बाद अभ्यर्थी 21 जुलाई से 4 अगस्त की शाम 5 बजे तक प्रवेश ले सकते हैं। प्रशिक्षण संस्थानों के लिए प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन रिपोर्ट/लॉक करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है।
ऐसे संस्थान जो प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्ट नहीं देंगे उन्हें अगले चरण में खाली सीटों के सापेक्ष अभ्यर्थी आवंटित नहीं किए जाएंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशिक्षण 6 अगस्त से शुरू होगा। प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन (सीटीई) वाराणसी की10600 सीटों के साथ ही 3103 निजी कॉलेजों की 231700 सीटों कुल (242300) पर प्रवेश के लिए 328599 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।