UP BOARDS RESULTS UPDATES: जो छात्र उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है दरअसल राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि परीक्षा के रिजल्ट जून में घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया, उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मई से शुरू हो गया है।
मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है। मूल्यांकन के लिए कई केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर तकरीबन 1200 परीक्षकों द्वारा कापियां जांची जा रही है। आपको बता दें, यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने 1 मई, 2020 को कहा था कि 3 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।
इस वर्ष के 10वीं और 12वीं के छात्र इसके अतिरिक्त अपना परिणाम राज्य में अन्य रिजल्ट के लिए लांच की गयी ‘थर्ड पार्टी’ वेबसाइट्स पर भी देख पाएंगे। उत्तर प्रदेश राज्य के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इस साल की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच कोविड -19 महामारी के चलते शुरु नहीं की जा सकी थी। हालांकि, बाद में सरकार की अनुमति के बाद राज्य में ग्रीन जोन के जनपदों में बोर्ड द्वारा कॉपियों की जांच का कार्य 5 मई से आरंभ किया जा चुका है।
उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ऑरेंज जोन में रखे गये विभिन्न जनपदों में बनाये गये बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंदों पर भी कॉपियों की जांच 12 मई 2020 से शुरु कर दी जाएगी। वहीं, रेड जोन के जनपदों के मूल्यांकन केंदों पर कॉपियों की चेकिंग सबसे अंत में आरंभ की जाएगी। सभी जोन में कॉपियों की जांच के बाद उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं की परिणामों की घोषणा जून 2020 के अंतिम सप्ताह के दौरान की जा सकती है।
इससे पहले उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने हाल ही में 4 मई को अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा था कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य प्रदेश के ग्रीन जोन घोषित किये गये जनपदों में 5 मई से प्रारंभ होगा।