उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज (UPMSP) की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए है। छात्र बेसब्री से परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे है। यह नतीजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी होंगे। इस वेबसाइट के अलावा छात्र www.upresults.nic.in, https://results.gov.in/nicresults/index.aspx, https://upmspresults.up.nic.in/, https://www.indiaresults.com/select-state.htm पर जाकर चेक कर सकेंगे। यूपी बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए 56263 पर UP10 <रोलनंबर> लिखकर भेजना होगा जिसके बाद आपको एसएमएस के द्वारा भी रिजल्ट मिल जाएगा।
- यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं क्लास के नतीजे घोषित।
- दसवीं क्लास में 80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए।
- बारहवीं क्लास में 70.06 प्रतिशत स्टूडेंट्स को मिली कामयाबी।
- दोनों ही कक्षाओं में लड़कियां इस बार भी लड़कों से आगे।
- दसवीं क्लास में 83.98 फीसदी लड़कियां और 76.66 प्रतिशत लड़कों को मिली कामयाबी।
- बारहवीं क्लास में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 फीसदी लड़के पास।
इस बार 58 लाख 6 हजार छात्रों ने किया था परीक्षा के लिए आवेदन। छात्र आसानी से upmsp.edu.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजट्ल देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर थोड़ा नीचे समस्त परीक्षाफल टैब पर क्लिक करना होगा।
सभी परीक्षाफल पर क्लिक करने के बाद छात्रों के सामने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम का विकल्प खुलेगा, जिन छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी हुई है वह 10वीं के विकल्प पर क्लिक करेंगे और उनके सामने अपना रोलनंबर दाखिल करने का विकल्प आएगा। रोल नंबर भरने के बाद विद्यार्थियों को व्यू रिजल्ट पर क्लिक करना होगा और उसके बाद उनका परिणाम उनके सामने होगा।
जिन विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी है उन्हें 12वीं के विकल्प पर क्लिक करना होगा, ऐसा करने के बाद विद्यार्थियों के सामने अपना रोलनंबर लिखने का विकल्प आएगा, और उसमें रोलनंबर भरकर विद्यार्थी, व्यू रिजल्ट पर क्लिक करेंगे तो उनका परिणाम उनके सामने होगा।