UP board result 2019 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह जारी हो सकता है। आप रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upmsp.edu.in या www.upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। यूपी बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए 56263 पर UP10 और अपना रोल नंबर लिखकर भेजना होगा जिसके बाद आपको एसएमएस के द्वारा भी रिजल्ट मिल जाएगा। अगर उम्मीदवारों को परीक्षा का री इवेल्युएशन करना है तो 500 रुपए का भुगतान करके किया जा सकेगा।
नतीजे किस दिन जारी होंगे इसे लेकर बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजों का ऐलान 22-25 अप्रैल के बीच किया जा सकता है। बता दें कि UPMSP ने पिछले साल यानि 2018 में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2018 को जारी किया था।
इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड इस बार भी 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी करेगा। UPMSP के मुताबिक 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 58,06,922 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थें। 10वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच 8,354 सेंटरों पर आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड प्रशासन की सख्ती की वजह से लगभग लाखों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा छोड़ दी थी।