UP Board 10th Result 2020: UP board 10वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज यानी 27 जून, 2020 को 10वीं कक्षा का परिणाम जारी दिया है। इस बार कोरोना वायरस की वजह से यूपी बोर्ड के परिणाम जारी करने में देरी हुई है। कोरोना वायरस की वजह हुए लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन कार्य को बीच में ही रोक दिया गया था। इस बार यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के लिए 30,24,632 विद्यार्थियों नें आपना पंजीकरण कराया था। वहीं 10वीं की इस परीक्षा में 27,44,976 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम को आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा जारी करेंगे। इन परिणामों की घोषणा लखनऊ से की जाएगी
मिलेगी डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट
कोरोना के प्रकोप के देखते हुए साथ ही छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने फैसला किया है कि इस बार छात्र-छात्राओं को डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट दी जाएगी बता दें कि ।कोरोना की वजह से तमाम सेक्टर के काम बंद हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की वजह से भी कामकाज अपने पूरे रफ्तार के साथ नहीं हो पा रहा है ऐसे में मार्कशीट ।छपने में भी दिक्कत आ रही थी, जिसके कारण बोर्ड ने डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।
कैसे चेक करें यूपी बोर्ड हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको अपने क्लास का चयन कर उसके रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- 10वीं के रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालना होगा.
- इसके बाद क्लिक करते ही आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- छात्र-छात्राएं चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं।
इन वेबसाइट्स पर दिखेगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम