Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. UP BOARD RESULT 2020 DECLARED: 10th और 12th एक ही स्कूल के बने दो टॉपर, यहां देखें- टॉपर की लिस्ट

UP BOARD RESULT 2020 DECLARED: 10th और 12th एक ही स्कूल के बने दो टॉपर, यहां देखें- टॉपर की लिस्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम (up board 12th result 2020) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों upresults.nic.in और upmpsp.edu.in पर जारी कर दिया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 27, 2020 13:03 IST
up board high school class 10th intermediate 12th toppers...- India TV Hindi
Image Source : PTI up board high school class 10th intermediate 12th toppers list

UP Board Inter and High School Result 2020 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम (up board 12th result 2020) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों upresults.nic.in और upmpsp.edu.in पर जारी कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इस साल 10वीं, 12वीं दोनों का रिजल्ट पहले की तुलना में बेहतर रहा है। यूपी बोर्ड 10वीं में 83.31% तो 12वीं में 74.63% पास हुए हैं। दसवीं में रिया जैन ने टॉप किया है। रिया बड़ौत-बागपत की रहने वाली हैं। इन्होंने 96.6 फीसदी अंक हासिल करके 10वीं मे टॉप किया।

वहीं 12वीं में अनुराग मलिक ने 97% फीसदी अंक से टॉप किया। UP board 10th और 12th के टॉपर दोनों एक ही स्कूल से shri ram sm inter college, बड़ौत, बागपत के स्टूडेंट्स है। हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन को 600 में से 580 अंक यानी 96.67 परसेंट मिले हैं, वहीं इंटरमीडिएट के टॉपर अनुराग मलिक को 500 में से 485 अंक यानी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए.

UP बोर्ड के result में लड़कियों ने बाजी मारी

  • 68% बालकों ने सफलता हासिल की
  • 81% बालिकाओं ने सफलता हासिल की

यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉपर 2020:

बागपत के श्रीराम एसएम अंतर कॉलेज बड़ौत की रिया जैन ने हाईस्कूल में टॉप किया है. रिया ने 96.67% नंबरों के साथ राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. हाई लखपेड़ाबाग बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95.83% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वो श्री साईं इंटर कॉलेज के छात्र हैं. बाराबंकी के सद्भावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह 95.33% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट टॉपर 2020:

श्रीराम एसएम अंतर कॉलेज बड़ौत बागपत के अनुराग मलिक 97% अंकों के साथ 12वीं में टॉप पर रहे। प्रयागराज के एसपी इंटर क़लेज सिकरो की  प्रांजल सिंह 96% अंकों के साथ दूसरे और श्री गोपाल इंटर कॉलेज औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

डिजिटल अंक प्रमाण पत्र

कोरोना संकट के कारण इस बार छात्र-छात्राओं को डिजिटल अंक पत्र और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंक व प्रमाण पत्र को वेबसाइट से डाउनलोड कर स्कूलों से छात्रों को वितरित किए जाएंगे। डिजिटल अंक पत्र और प्रमाण पत्र तीन दिनों के अंदर स्कूलों के प्रधानाचार्य के माध्यम से छात्रों को मिल जाएगा।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement