UP Board 10th Result 2019: UPMSP या उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम (result class 10th 12th Results of Uttar Pradesh) घोषित हो गए हैं, कानपुर के गौतम रघुवंशी 10वीं और बागपत की मनु तोमर 12वीं के टॉपर बने हैं। गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत और तनु ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 5806922 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इस बार हाईस्कूल में लगभग 32 लाख स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं इंटरमीडिएट के लिए 26 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
10वीं का रिजल्ट 1 बजे के बाद और 12वीं का रिजल्ट 1.30 बजे के बाद घोषित होने जा रहा है। रिजल्ज जारी होने के बाद छात्र नतीजों को वेबसाइट www.upmsp.edu.in, www.upresults.nic.in, https://results.gov.in/nicresults/index.aspx, https://upmspresults.up.nic.in/, https://www.indiaresults.com/select-state.htm पर जाकर चेक कर सकेंगे। यूपी बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट चेक एसएमएस के द्वारा भी मिल जाएगा।
UP Board 10th Result SMS द्वारा ऐसे करें चैक
10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको UP10 < अपना रोल नंबर> लिखना होगा और इसे 56263 पर भेज देना होगा। इसके बाद आपको एसएमएस द्वारा भी परिणाम मिल जाएगा।
री-इवेल्युएशन कराने का यह है तरिका
इसके अलावा अगर उम्मीदवारों को परीक्षा का री इवेल्युएशन करना है तो 500 रुपए का भुगतान करके उसे कराया जा सकेगा। UPMSP ने पिछले साल यानि 2018 में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2018 को जारी किया था। UPMSP के मुताबिक 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 58,06,922 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थें। 10वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच 8,354 सेंटरों पर आयोजित की गई थी।
कुल 3.20 करोड़ आंसरशीट का किया गया मूल्यांकन
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड ने 28 फरवरी से 10वीं और 2 मार्च से 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू की थी। इन परीक्षाओं के बाद कुल 3.20 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन किया गया है इसमें 1.90 करोड़ दसवीं और 1.30 करोड़ 12वीं कक्षा की आंसर शीट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड के 79,064 टीचर्स को 10वीं कक्षा और 45,732 टीचर्स को 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए नियुक्त किया गया था। बता दें कि आंसर शीट का मूल्यांकन करने की अंतिम तारीख 23 मार्च 2019 थी लेकिन इसे बढ़ाकर सोमवार 25 मार्च कर दिया गया था। 25 मार्च तक सभी आंसर शीट का मूल्यांकन हो गया था।