UP Board 10th, 12th result updates : यूपी बोर्ड 2019 की 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख को लेकर छात्रों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर यह रिजल्ट कब जारी हो पाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि 30 अप्रैल से पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (UP Board Result) 27 अप्रैल को जारी किया जा सकता है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा इस बार जल्दी हुई थी जिसके चलते उम्मीद की जा रही थी कि बोर्ड इस बार रिजल्ट (UP Board 12th Result) जल्द ही जारी कर देगा। हालांकि अभी तक रिजल्ट जारी न हो पाने का एक बड़ा कारण लोकसभा चुनाव में स्टाफ की ड्यूटी लगना भी कहा जा रहा है। यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Result 2019) से संबंधित जानकारी के लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे UP Board की ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in चेक करते रहें। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड ने 28 फरवरी से 10वीं और 2 मार्च से 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू की थी। इन परीक्षाओं के बाद कुल 3.20 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन किया गया है इसमें 1.90 करोड़ दसवीं और 1.30 करोड़ 12वीं कक्षा की आंसर शीट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड के 79,064 टीचर्स को 10वीं कक्षा और 45,732 टीचर्स को 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए नियुक्त किया गया था। बता दें कि आंसर शीट का मूल्यांकन करने की अंतिम तारीख 23 मार्च 2019 थी लेकिन इसे बढ़ाकर सोमवार 25 मार्च कर दिया गया था। 25 मार्च तक सभी आंसर शीट का मूल्यांकन हो गया था।