नई दिल्ली: Manabadi TS 10th SSC Results 2018: तेलंगाना बोर्ड से 10वीं का इम्तहान देनेवाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों को बड़ी राहत मिली है। आज शाम घोषित नतीजों में कुल 83.78% स्टूडेंट्स को इस परीक्षा में कामयाबी मिली है। 85.14% लड़कियां इस परीक्षा में पास हुईं जबकि लड़कों की कामयाबी का प्रतिशत 82.46% रहा। जगतिया जिले के सबसे ज्यादा स्टूडेंट इस परीक्षा में सफल रहे जबकि आदिलाबाद सबसे पीछे रहा।
टीएस बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2018 की घोषणा थोड़ी देर पहले हैदराबाद में हुई है। तेलंगाना बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देनेवाले करीब 5 लाख छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। छात्र अपना रिजल्ट तेलंगाना बोर्ड की वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर देख सकते हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल इस परीक्षा में 5,33701 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 4,36,668 बच्चों ने परीक्षा पास की थी। पास हुए छात्रों का यह आंकड़ा साल 2018 से कम था। इस साल परीक्षा 14 मार्च से शुरु हुई थी और 30 मार्च को खत्म हुई थी। राज्य में कुल 2,600 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे ।