Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. TS Inter Results: आज 3 बजे जारी होगा तेलंगाना बोर्ड इंटर का रिजल्ट, वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे चेक करें नतीजे

TS Inter Results: आज 3 बजे जारी होगा तेलंगाना बोर्ड इंटर का रिजल्ट, वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे चेक करें नतीजे

TSBIE तेलंगाना प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम 2020 के लिए दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 18, 2020 10:57 IST
TS Inter Results TS SSC Results 2020 to be declared today...
Image Source : PTI TS Inter Results TS SSC Results 2020 to be declared today check details for manabadi ssc results

Telangana TS Inter Results 2020 को तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) द्वारा 18 जून, गुरुवार को जारी करने की तैयारी है। TSBIE तेलंगाना प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम 2020 के लिए दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे। तेलंगाना बोर्ड द्वारा Manabadi Telangana 1st और 2nd year परिणाम दिनांक और समय की पुष्टि की गई है। आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री, सबिता इंद्र रेड्डी द्वारा पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षा के लिए टीएस इंटर रिजल्ट 2020 की घोषणा की जाएगी

सभी उम्मीदवार टीएस इंटर परिणाम 2020 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर अपना रिजल्ट कर सकते हैं। Manabadi TS Inter Result 2020 घोषित होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो सकती है। तेलंगाना बोर्ड के छात्र तेलंगाना 1, 2 साल के नतीजे manabadi.com, manabadi.co.in, results.cgg.gov.in और examresults.net पर भी देख सकते हैं।

पिछले वर्ष TSBIE द्वारा 18 अप्रैल को TS इंटर रिजल्ट की घोषणा की गई थी। इस वर्ष, टीएस इंटर की परीक्षा 1 वर्ष और दूसरे वर्ष के लिए 4 मार्च से शुरू हुई। इस बीच, 23 मार्च (आधुनिक भाषा के पेपर- II, भूगोल के पेपर- II) की आखिरी परीक्षा कोविद -19 लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई। तेलंगाना टीएस इंटर परीक्षा के लिए लगभग 9.65 लाख छात्र उपस्थित हुए और उत्सुकता से आज, 18 जून को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाने वाले मनबादी टीएस इंटर रिजल्ट 2020 की प्रतीक्षा कर रहे हैं

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement