त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( TBSE) ने दसवीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजों की घोषणा सुबह 9 बजे की गई। नतीजे tripuraresults.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि त्रिपुरा बोर्ड दसवीं क्लास की परीक्षा में 39000 बच्चे सम्मिलत हुए थे। यह भी पढ़ें: यूपीएससी ने इन दो बड़ी परीक्षाओं को किया स्थगित, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
इस साल सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द होने और कोविड -19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( TBSE) ने भी दसवीं की शेष बची परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था। इसके अलावा 12वीं की मदरसा आलीम, मदरसा फाजिल और मदरसा फाजिल आर्ट्स की सभी शेष रह गई परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।
शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने मीडिया को बताया कि त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कुछ ही दिनों में इन परीक्षाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में फैसला लेगा। आपको बता दें कि त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की परीक्षाएं 5 जून को होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इन्हें स्थगित कर दिया है।