Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. TNDTE Diploma Results Oct 2019: तमिलनाडु डिप्लोमा अक्टूबर 2019 के रिजल्ट tndte.gov.in पर देखें

TNDTE Diploma Results Oct 2019: तमिलनाडु डिप्लोमा अक्टूबर 2019 के रिजल्ट tndte.gov.in पर देखें

तमिलनाडु डिप्लोमा अक्टूबर 2019 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट TNDTE की आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर चेक कर सकते हैं। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 10, 2020 12:00 IST
TNDTE Diploma Results Oct 2019 Declared, TNDTE Diploma Results
TNDTE Diploma Results Oct 2019 Declared

TNDTE Diploma Results October 2019 Exam: तमिलनाडु डिप्लोमा अक्टूबर 2019 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट TNDTE की आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर चेक कर सकते हैं। TNDTE डिप्लोम परिणाम अक्टूबर-नवंबर 2019 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा। फिलहाल अभी वेबसाइट तकनीकी दिक्कतों के कारण खुल नहीं पा रहा है। 

ऐसे रिजल्ट करें चेक

  • स्टेप 1- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2- इसके बाद TNDTE Diploma Oct Results के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा
  • स्टेप 4- इस पेज पर आपको अपना परीक्षा पंजीकरण नंबर दर्ज करना है।
  • स्टेप 5- उस योजना का चयन करें जिसके तहत आप परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
  • स्टेप 6- इसके बाद पना पूरा विवरण भरे और सबमिट करें
  • स्टेप 7- सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
  • स्टेप 8- भविष्य के लिए आप रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी सुरक्षित रखने के लिए प्रिंट आउट ले सकते हैं।

नोट- डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement