TS ECET 2018 या TS Engineering Common Entrance Test-2018 का परिणाम घोषित हो गया है। तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने गुरुवार को शाम 4 बजे TS ESET 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ecet.tsche.ac.in या manabadi.co.in पर जाकर देख सकते हैं। आपको बता दें कि TS ESET 2018 की परीक्षा जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) हैदराबाद द्वारा आयोजित कराई जाती है।
आपको बता दें कि इस परीक्षा के जरिए परीक्षार्थी बीएससी (गणित) और डिप्लोमा डिग्रीधारी छात्र सीधे बीई-बीटेक के सेकेंड इयर में प्रवेश ले सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार करीब 30 हजार छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। परीक्षा का आयोजन 9 मई 2018 को किया गया था। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आप निम्न प्रक्रिया अपना सकते हैं:
इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें अपना रिजल्ट:
- सबसे पहले ecet.tsche.ac.in या manabadi.co.in वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद TS ECET Results 2018 पर क्लिक करें।
- निर्धारित जगह पर अपना हॉल टिकट नंबर डालें और Submit पर क्लिक करें।
- बस, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। भविष्य के इस्तेमाल के लिए आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।