Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. Tamil Nadu 12th Results 2018: तमिलनाडु बोर्ड की 12वीं के नतीजे घोषित, tnresults.nic.in पर करें चेक

Tamil Nadu 12th Results 2018: तमिलनाडु बोर्ड की 12वीं के नतीजे घोषित, tnresults.nic.in पर करें चेक

तमिलनाडु डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (TNDGE Board) ने HSC यानी कि 12वीं के नतीजे की घोषणा कर दी है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 16, 2018 10:39 IST
Tamil Nadu 12th Results 2018 declared | PTI Representational- India TV Hindi
Tamil Nadu 12th Results 2018 declared | PTI Representational

चेन्नई: तमिलनाडु डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (TNDGE Board) ने HSC यानी कि 12वीं के नतीजे की घोषणा कर दी है। Tndge 12th result 2018 के मुताबिक इस बार कुल 91.1 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। पिछले दो सालों के मुकाबले इस साल पास हुए छात्रों का प्रतिशत कम है। तमिलनाडु बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 6 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित की थीं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। कॉपियों की जांच 12 अप्रैल से शुरू की गई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल कुल 8,98,763 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। पिछले सालों के रिजल्ट्स की बात करें तो 2017 में जहां 92.1% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे, वहीं 2016 में 91.4% परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा पास की थी। इस बार 91.1 प्रतिशत परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं, जो कि पिछले दो सालों के मुकाबले कम है। वहीं, इस बार पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट आने में भी देरी हुई है। 2017 में Tamil Nadu 12th Results 12 मई को ही आ गए थे।

यूं देखें TN HSC Result 2018:

  • सबसे पहले परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र या फिर रोल नंबर नोट करके रखें।
  • इसके बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर लॉग इन करें।
  • वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां HSC +2 Result 2018 का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर निर्धारित जगह पर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा। 
  • इसके बाद आप तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट की कॉपी को भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement