Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. SSC CGL 2017 Final Result: छात्रों का इंतजार होगा खत्म, इस दिन घोषित होंगे एसएससी सीजीएल के रिजल्ट्स

SSC CGL 2017 Final Result: छात्रों का इंतजार होगा खत्म, इस दिन घोषित होंगे एसएससी सीजीएल के रिजल्ट्स

कर्मचारी चयन आयोग यानी कि एसएससी (SSC) सीजीएल फाइनल परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी करेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 14, 2019 13:28 IST
SSC CGL 2017 RESULTS
SSC CGL 2017 RESULTS

SSC CGL 2017 Final Result: कर्मचारी चयन आयोग यानी कि एसएससी (SSC) सीजीएल फाइनल परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी करेगा। एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर चेक कर सकेंगे। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से तीसरे चरण यानी कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की परीक्षा विभिन्न परीक्षा सेंटरो पर जून में आयोजित की गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो आयोग सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट अगस्त के आखिरी सप्ताह में जारी करेगा। हालांकि आयोग की तरफ से रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी निर्धारित तिथि का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

कर्मचारी चयन आयोग यानी कि एसएससी (SSC) की ओर से सीजीएल के कुल 8125 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। एसएससी सीजीएल तीसरे चरण की परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में रोक लगा दिया था, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटा लिया. रोक हटने के बाद एसएससी सीजीएल टियर-3 की परीक्षा 9 मई को विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की गई थी। एसएससी सीजीएल टियर-3 की परीक्षा में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 36 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

एसएससी सीजीएल रिजल्ट कैसे करें चेक: SSC CGL 2017 Final Result 

  1. एसएससी सीजीएल फाइऩल रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें।
  4. एसएससी सीजीएल फाइऩल रिजल्ट आपके सामने होगा।
  5. एसएससी सीजीएल फाइऩल रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement