नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पेपर 1 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए विभाग की वेबसाइट पर जा सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर साथ रखें। इस परीक्षा में सफल हुए छात्र परीक्षा 2 में बैठने के योग्य हैं। 50 नंबर के इस पेपर को सोल्व करने के लिए कुल 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
SSC MTS Result रीजन के आधार पर निकाला गया है। इस बार कुल 19,96,411 छात्रों ने एसएससी की मल्टी टास्किंग की परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 1,59,182 प्रतिभागी परीक्षा में पास हुए।
ऐसे देखें परिणाम-
- SSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर Result के ऑपशन पर क्लिक करें।
- राइटअप और रिजल्ट के दो ऑपशन सामने आयेंगे।
- पीडीएफ फॉर्म में अपना नाम और रोल नंबर जांचने के लिए 'रिजल्ट' पर क्लिक करें।
- कैटेगरी के मुताबिक कटऑफ मार्क्स देखने के लिए 'राइटअप' पर क्लिक करें।
- अपनी परीक्षा का रिजल्ट देखें और उसे डाउनलोड कर लें।
इसका एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
SSC MTS एंट्रेंस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभागों के लिए जूनियर स्टाफ का भर्ती की जाती है। इसके साथ स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा (पेपर 2) की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। भर्ती परीक्षा अब 28 जनवरी 2018 को निर्धारित की गई है।