SBI PO Mains Result Date: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (SBI) पीओ (PO) मेंस परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर इस सप्ताह जारी कर सकता है। एसबीआई (SBI) पीओ (PO) मेंस रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एसबीआई (SBI) पीओ (PO) मेंस रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। हालांकि विभाग की तरफ से रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी निर्धारित तिथि का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो एसबीआई (SBI) पीओ (PO) रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 25 अगस्त से पहले जारी किया जा सकता है।
SBI PO Mains Result 2019: ऐस करें डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवारों को सीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करना होगा।
- होम पेज पर 'SBI PO Mains Examination Result 2019' का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करना होगा।
- मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
- आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकेंगे। भविष्य की जरूरतों का ख्याल रखते हुए उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
एसबीआई (SBI) पीओ (PO) मेंस की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। एसबीआई (SBI) पीओ (PO) ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू की डेट विभाग द्वारा मेंस रिजल्ट जारी करने के बाद किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें एसबीआई (SBI) पीओ (PO) मेंस इंटरव्यू यानी कि फाइनल राउंड की परीक्षा सितंबर के चौथे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
एसबीआई (SBI) की तरफ से भर्ती के जरिए पीओ (PO) के कुल 2000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस बार यानी कि 2019 की एसबीआई (SBI) पीओ (PO) की परीक्षा के लिए कुल 9.5 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। एसबीआई (SBI) पीओ (PO) मेंस की परीक्षा में कुल 200 अंक ऑब्जेक्टिव और 50 अंक डिस्क्रेप्टिव प्रश्न पूछे गए थे। पासिंग मार्क्स और न्यूनतम आर्हता संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।