नई दिल्ली। SBI PO Answer Key 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्री एग्जाम 2019 की 'आंसर की' अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस सप्ताह जारी कर सकता है, जबकि रिजल्ट 1 जुलाई को जारी किया जा सकता है। परीक्षा की 'आंसर की' जारी होने के बाद अभ्यर्थी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर 'आंसर की' डाउनलोड कर सकेंगे। 'आंसर की' डाउनलोड करने से संबंधित पूरा स्टेप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। हालांकि, विभाग की तरफ से रिजल्ट जारी करने का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि विभाग 1 जुलाई को रिजल्ट जारी कर सकता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्री परीक्षा 8, 9, 15 और 16 जून को ऑनलाइन मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा में सरल प्रश्नों की संख्या अधिक थी, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि एसबीआई पीओ प्री परीक्षा की मेरिट अधिक जा सकती है।
एसबीआई पीओ आंसर को ऐसे करें डाउनलोड
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद 'आंसर की' के लिंक पर क्लिक करें।
- 'आंसर की' के लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल दिखेगी।
- पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।
एसबीआई पीओ प्री एग्जाम 2019 की 'आंसर की' जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर गलत प्रश्नों को लेकर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। विभाग द्वारा उन्हीं प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज किए जाएंगे, जिनका संबंधित दस्तावेज अपलोड किया जाएगा। एसबीआई पीओ प्री परीक्षा में गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।