RRB Group D Result 2018 update: Railway Recruitment Board (RRB) आज Group D Exam 2018 के रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि रेलवे की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन आरआरबी अधिकारियों ने हमेशा रिजल्ट के बारे में पूछे जाने पर बताया है कि रिजल्ट फरवरी में कभी भी घोषित हो सकता है उन्होंने यह भी कहा था कि रिजल्ट मार्च में घोषित नहीं होगा। आज महीने का अंतिम दिन हैं ऐसे में आज किसी भी समय रिजल्ट घोषित हो सकता है।
बता दें कि आज से ही रेलवे की नई 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी लेकिन इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया है। इसकी वजह यह भी हो सकती है कि रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट और 1.30 लाख पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक ही दिन नहीं हो सकते। इससे वेबसाइट पर लोड काफी बढ़ जाएगा और वेबसाइट क्रैश हो सकती है इसलिए हो सकता है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया टाल दी हो।
RRB Group D Exam 2018 के रिजल्ट का इंतजार करीब 1 करोड़ 89 लाख परीक्षार्थी कर रहे हैं। इस परीक्षा के लिए करीब 1.89 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 1.17 करोड़ अभ्यर्थियों ने इसमें हिस्सा लिया था। यह एग्जाम करीब तीन महीने के अंतराल में खत्म हुआ था। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2018 का आयोजन 17 सितंबर 2018 को हुआ था जो 17 दिसंबर 2018 तक चली थी।
RRB Group D results 2018: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-
- सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां Click here to view score of Level 1 of 7th CPC के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि डालें और लॉग इन करें।
- अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।