जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर (RBSE) की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित होने की संभावना है। इस साल 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने राजस्थान माध्यिक शिक्षा बोर्ड के तहत 10वीं की परीक्षा दी है। बताया जा रहा है कि आरबीएसई 10वीं रिजल्ट जून माह के शुरुआती दिनों में जारी कर दिया जाएगा।
छात्र अपना परीक्षा परिणाम राजस्थान स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर देख सकते हैं। आप चाहे तो अभी से रिजस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने से आपको रिजल्ट आते ही मोबाइल पर अलर्ट आएगा। अलर्ट पर क्लिक करते ही आप रोलनंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
परीक्षा परिणा देखने का Step by Step तरीका
- छात्रों को rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in वेबसाइट पर विजट करना होगा
- वहां रिजल्ट वाले सेक्शन में जाकर 10वीं के रिजल्ट पर क्लिक करना है
- ऐसा करने के बाद छात्र से उसका रोल नंबर पूछा जाएगा
- रोल नंबर भरने के बाद छात्र का रिजल्ट उसके सामने होगा।
- भविष्य की जरूरतों के लिए आप इसका प्रिंट आउट ले लें