Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. Rajasthan Board (BSER/RBSE) 12th Science/Commerce Results 2018: आज शाम आ सकता है रिजल्ट, rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर करें चेक

Rajasthan Board (BSER/RBSE) 12th Science/Commerce Results 2018: आज शाम आ सकता है रिजल्ट, rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर करें चेक

Rajasthan Board (BSER/RBSE) 12th Science/Commerce Results 2018: इस बार बोर्ड 10वीं से पहले 12वीं के नतीजे जारी कर रहा है। राजस्थान बोर्ड के 12वीं के करीब 826,278 लाख छात्रों ने इस बार परीक्षा दिया है जिनमें 246,254 साइंस में, 42,665 कॉमर्स में और 537,359 छात्र ह्यूमेनिटीज में रजिस्टर्ड हुए थे। 12वीं का परीक्षा 8 मार्च से 2 अप्रैल, 2018 के बीच कराए गए थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 23, 2018 13:23 IST
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2018 rajeduboard.rajasthan.gov.in- India TV Hindi
Rajasthan Board (BSER) Science/Commerce Results 2018: आज शाम आ सकता है रिजल्ट, यहां करें चेक

नई दिल्ली: Rajasthan Board (BSER/RBSE) 12th Science/Commerce Results 2018: Rajasthan Board 12वीं के साइंस और कॉमर्स का परिणाम आज शाम घोषित हो सकता है। Rajasthan Board का परिणाम आज शाम 6.15 बजे तक जारी किया जा सकता है। बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी परिणाम घोषित कर सकता है। परीक्षा में शामिल हो चुके छात्र Rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम जांच सकते हैं।

इस बार बोर्ड 10वीं से पहले 12वीं के नतीजे जारी कर रहा है। राजस्थान बोर्ड के 12वीं के करीब 826,278 लाख छात्रों ने इस बार परीक्षा दिया है जिनमें 246,254 साइंस में, 42,665 कॉमर्स में और 537,359 छात्र ह्यूमेनिटीज में रजिस्टर्ड हुए थे। 12वीं का परीक्षा 8 मार्च से 2 अप्रैल, 2018 के बीच कराए गए थे।

ऐसे देखें अपना राजस्थान बोर्ड 12वीं का परिणाम

-छात्र अपना परिणाम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं

-अपना रोल नंबर और मांगी गई बाकी जानकारियां दिए गए स्थान पर भरें
-इन जानकारियों को सावधानी से एक बार फिर चेक करें
-इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा
-इसको डाउनलोड करें और संभव हो तो एक प्रिंट आउट भी लेकर रखें

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement