जयपुर: RBSE 10th Result 2019: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके है। आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 79.85 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इसमें 79.45 फीसदी लड़के और 80.35 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी है। सीकर, नागौर और झुंझुनू सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले हैं, जहां उत्तीर्ण प्रतिशत 85 से अधिक हैं। वहीं कोटा, उदयपुर और धौलपुर में सबसे कम 72 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया गया है।
आप अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर देख सकते है। आरबीएसई ने 10वीं परिणाम की घोषणा शाम 4 बजे कर दी है। बता दें कि राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस साल 11 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। पिछले साल की तुलना में इस साल 64 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।
कैसे देखें रिजल्ट?
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं
- RBSE 10th Result 2019 पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें और सबमिट कर दें
- अब क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा
12वीं का जारी हो चुका है रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 85.48 फीसदी छात्र पास हुए हैं। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा। साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा। वहीं, कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 लड़कियां पास हुई और वाणिज्य संकाय का कुल पास प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा।
2018 में कैसा था रिजल्ट?
राजस्थान बोर्ड 10वीं 2018 परिणाम में कुल 79.86 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। 80.06 प्रतिशत लड़के पास हुए थे और 79.75 प्रतिशत लड़कियां। पिछले सालों की तरह इस बार भी मेरिट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड ने कुछ समस्याओं के चलते 2017 से मेरिट जारी करना बंद कर दिया था।