Rajasthan BSTC counselling 2019: राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2019 रजिस्ट्रेशन (Rajasthan BSTC Counseling 2019 Registration) की प्रक्रिया चल रही है। राजस्थान बीएसटीसी (Rajasthan BSTC) या प्री डीएलएड (Pre D.El.Ed) परीक्षा के रिजल्ट (Rajasthan BSTC Result 2019) में सफल जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2019 (Rajasthan BSTC counselling 2019) के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bstc2019.org पर जाकर कल यानी 12 जुलाई 2019 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2019 रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान उम्मीदवार 8 जुलाई से 13 जुलाई के बीच कर सकते हैं। आपको बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 (Rajasthan BSTC Result 2019) 3 जुलाई 2019 को जारी किया गया था। राजस्थान बीएसटीसी मेरिट लिस्ट 2019 में जिन उम्मीदवारों के नाम आया है उन्हें पहले राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और इसके बाद फीस का भुगतान करना होगा। इसके बाद राजास्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट घोषित किया जाएगा और सीट अलॉट की जाएगी। सीट अलॉट होने के बाद उम्मीदवारों को एडमिशन शुल्क का भुगतान होगा।
राजस्थास्थान बीएसटीसी काउंसलिंग का रिजल्ट 18 जुलाई को घोषित किया जाएगा। राजस्थान प्रथम काउंसलिंग के बाद आवंटन शिक्षक शिक्षा संस्था में उम्मीदवार को 19 से 24 जुलाई 2019 के बीच रिपोर्टिंग करनी होगी।
ऐसे करें आवेदन:राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- छात्र सबसे पहले बीएसटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bstc2019.org पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे Registration के लिंक पर क्लिक करें।
- इसक बाद छात्र अपना रोल नंबर माता का नाम, काउंसलिंग सीरियल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।
- छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करें और प्रक्रिया को पूरा कर समबिट कर दें।
- हार्डकॉपी का प्रिंट आउट निकला लें।
- इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2019 (Rajasthan BSTC counselling 2019 के लिए जरूरी दस्तावेज:
- 10वीं और 12वीं की अंकतालिका व प्रमाणपत्र स्कैन की हुई फोटो
- हस्ताक्षर
राजस्थान बीएसटीसी 2019 परीक्षा इस साल 26 मई आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के लिए 7.5 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था जिसमें से करीब 7 लाख छात्र शामिल हुए थे। 3 जुलाई 2019 को घोषित हुए राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट में सामान्य वर्ग में प्रवीन कुमार और संस्कृत वर्ग में मनीषा ने टॉप किया था। राजस्थान बीएसटीसी एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। पहली बार इसे पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा आयोजित कराया कराया गया था। इस परीक्षा का अब प्री डीएलएड परीक्षा कहा जाता है। बीएसटीसी परीक्षा को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कराई जाती है।