जयपुर: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन शुक्रवार यानि 7 जून को 8वीं कक्षा के परिणाम जारी करेगा। इस बात की जानकारी राजस्थान सरकार में मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर दी। गोविंद सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि शुक्रवार शाम 4 बजे राजस्थान बोर्ड की कक्षा 8 का परिणाम जारी होगा। अजमेर से बोर्ड के अधिकारी जारी करेंगे रिजल्ट जारी करेंगे।
जिन विद्यार्थियों ने राजस्थान बोर्ड से 8वीं कक्षा की परीक्षा दी है, वो शुक्रवार शाम राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। इस साल राजस्थान बोर्ड ने 14 मार्च से 29 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षाएं करवाईं थीं, जिसमें करीब 11.5 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
इस तरह विद्यार्थी देख सकेंगे एग्जाम रिजल्ट।
- अपना रिजल्ट देखने के लिए राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं
- रिजल्ट 2019 पर क्लिक करें, जिसके बाद नया टैब खुलेगा।
- 8वीं क्लास के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर सबमिट करें, जिसके बाद आप आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।