नई दिल्ली: PSEB 12th Result 2019: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 12वीं के परिणामों की घोषणा जल्द ही हो सकती है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड इस हफ्ते या अगले हफ्ते 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर सकता है। पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जारी करेगा। बता दें कि पंजाब बोर्ड ने 1 मार्च से 29 मार्च, 2019 तक कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित की थीं।
क्लिक करें और देखें परीक्षा परिणाम
परीक्षा परिणाम देखने का तरिका
- www.pseb.ac.in. पर जाएं
- 12th Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें
- रिजल्ट पेज खुलने के बाद रोल नंबर डालें
- रोल नंबर सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा
साल 2018 में पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की 10वीं में कुल 59.47 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे जबकि 12वीं में कुल 65.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 10वीं में लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने 98 फीसदी अंकों के साथ और 12वीं में लुधियाना की ही अमिषा अरोड़ा ने 98.44 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था।