PSEB 10th Result 2018 पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने आज 10वीं कक्षा की एग्जामिनेशन रैंकिंग जारी कर दी है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर कल 9 मई 2018 को अपलोड कर दिए जाएंगे। इस साल पंजाब बोर्ड की 10वीं की परीक्षा कुल मिलाकर 3,68,295 छात्रों ने दी थी, जिसमें से 2,19,034 छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इस तरह इस साल 10वीं की परीक्षा में 59.47 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लुधियाना के श्री हरिकिशन साहिब सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र गुरप्रीत सिंह ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। गुरप्रीत को 650 में से 637 यानी कि कुल 98% अंक प्राप्त हुए हैं। इससे पहले 7 मई को एक प्रेस स्टेटमेंट के जरिए पंजाब बोर्ड ने घोषणा की थी कि परीक्षा परिणाम 9 मई की दोपहर एवं रैंक लिस्ट 8 मई को घोषित की जाएगी। परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद पंजाब बोर्ड सप्लिमेंटरी एग्जाम की तारीखें घोषित करेगा।
छात्र अपना परीक्षा परिणाम पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स examresults.net पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। pseb.ac.in पर अपना परीक्षा परिणाम परीक्षार्थी यूं देख सकते हैं:
1- सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
2- होमपेज पर आपको पंजाब बोर्ड क्लास 10 का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
3- आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा।
4- यहां पर अपनी डीटेल्स भरें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
5- परीक्षार्थी इसके बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।