Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. Periyar University Result 2019:आज जारी हो सकते हैं पेरियार यूनिवर्सिटी UG- PG के रिजल्ट्स, यहां से करें चेक

Periyar University Result 2019:आज जारी हो सकते हैं पेरियार यूनिवर्सिटी UG- PG के रिजल्ट्स, यहां से करें चेक

जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर पोस्टग्रेजएट्स और अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के रिजल्ट्स चेक कर पाएंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 06, 2020 18:30 IST
Periyar University UG and PG results, how to check
Periyar University UG and PG results, how to check

Periyar University Result 2019: छात्रों के लिए खुशखबरी है। दरअसल पेरियार विश्वविद्यालय 2019 के नतीजे आज यानी सोमवार को जारी कर देगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर पोस्टग्रेजएट्स और अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के रिजल्ट्स चेक कर पाएंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है की वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें ताकि कौई जरूरी सूचना न छूटने पाये। रिजल्ट को लेकर यूनिवर्सिटी की तरफ से लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, यूजी, पीजी परीक्षाओं के नतीजे आज दोपहर 3 बजे के बाद जारी किए जाएंगे। छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

पेरियार यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2019 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले पेरियार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जाएं।

  • अब होम पेज पर पेरियार यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें।

  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा

  • उम्मीदवारों को डिटेल्स सबमिट करनी होगी।

  • डिटेल्स सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।

  •  रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।

पेरियार यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी परीक्षा का रिजल्ट 1 जनवरी 2020 को यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम के अनुसार जारी होने की उम्मीद थी।, हालांकि, कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से रिजल्ट घोषित करने में देरी हुई और उपलब्ध नहीं हुई। पेरियार विश्वविद्यालय राज्य सरकार द्वारा 17 सितंबर, 1997 को तमिलनाडु के सलेम में स्थापित किया गया था। इसका नाम समाज सुधारक थानथाई पेरियार ई वी रामासामी के नाम पर रखा गया है। विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से 12 (बी) और 2 एफ का दर्जा मिला और 2007 में एनएएसी द्वारा बी + ग्रेड से मान्यता प्राप्त थी, जिसे मई 2015 में पुन: मान्यता के दौरान 'ए' में अपग्रेड किया गया था।

 

Latest Education News

Periyar University Result 2019-2020 UG Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 7:06 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    Periyar University Result 2019: इस वजह से होरी है रिजल्ट में देरी

    पेरियार यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी परीक्षा का रिजल्ट 1 जनवरी 2020 को यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम के अनुसार जारी होने की उम्मीद थी।, हालांकि, कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से रिजल्ट घोषित करने में देरी हुई और उपलब्ध नहीं हुई।

  • 7:03 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    आंसर कॉपी रिवैल्यूएशन करने का मिलेगा मौका

    नतीजे घोषित होने के बाद , छात्रों के पास मौका है की वे अपनी आंसर कॉपी रिवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • 6:30 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    कुछ ही मिनटों में घोषित होने वाला है पेरियार यूनिवर्सिटी UG- PG का परिणाम

    पेरियार विश्वविद्यालय राज्य सरकार द्वारा 17 सितंबर, 1997 को तमिलनाडु के सलेम में स्थापित किया गया था। इसका नाम समाज सुधारक थानथाई पेरियार ई वी रामासामी के नाम पर रखा गया है। 

  • 6:24 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है, कुछ ही मिनटों में घोषित होने वाला है पेरियार यूनिवर्सिटी UG- PG का रिजल्ट।

  • 6:22 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    इन  स्टेप्स को फॉलो करके पेरियार यूनिवर्सिटी  का रिजल्ट 2019 ऐसे करें चेक

    1. सबसे पहले पेरियार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जाएं।

    2. अब होम पेज पर पेरियार यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें।

    3. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा

    4. उम्मीदवारों को डिटेल्स सबमिट करनी होगी।

    5. डिटेल्स सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।

    6.  रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।

  • 4:26 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    कुछ ही देर में जारी होने वाला है यूजी, पीजी परीक्षाओं के नतीजे।

  • 3:45 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    रिजल्ट को लेकर यूनिवर्सिटी की तरफ से लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, यूजी, पीजी परीक्षाओं के नतीजे आज शाम तक जारी किए जाएंगे। छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

  • 12:32 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    यूनिवर्सिटी की तरफ से लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, यूजी, पीजी परीक्षाओं के नतीजे आज दोपहर 3 बजे के बाद जारी किए जाएंगे। छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement