Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. Osmania University TS CGPET Answer Key: पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस सीजीपीईटी आंसर की हुई जारी, यहां पर करें चेक www.osmania.ac.in

Osmania University TS CGPET Answer Key: पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस सीजीपीईटी आंसर की हुई जारी, यहां पर करें चेक www.osmania.ac.in

Osmania University TS CGPET Answer Key: तेलंगाना स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली टीएस सीजीपीटी 2019 की आंसर की जार कर दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 26, 2019 16:19 IST
osmania university ts cgpet answer key
osmania university ts cgpet answer key

Osmania University TS CGPET Answer Key: तेलंगाना स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली टीएस सीजीपीटी 2019 की आंसर की जार कर दी है। जिन छात्रों ने टीएस सीजीपीईटी की परीक्षा दी थी वे लोग उस्मानिया यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर www.osmania.ac.in जाकर आंसर की को चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 30 जुलाई तक TS CGPET 2019 आंसर की डाउनलोड भी कर सकतें हैं। अगर उम्मीदवार को इस आंसर की पर आपत्ति है तो वे इस पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।

हैदराबाद स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिल के लिए सीजीपीईटी 2019 आयोजित की जाती है। इस साल 2019 में सीजीपीईटी परीक्षा 8 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में हजारों की संख्या में छात्र शामिल हुए थे। सीजीपीईटी परीक्षा कई सारे पीजी कोर्स के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन इसमें एम.ए कन्नड़, मराठी, पर्सियन, पीजीडी एप्लाइड लिंगुइस्टिक, पीजीडी फंक्शनल हिंदी और ट्रांसलेशन, पीजीडी सेरिकल्चर विषय शामिल नहीं थे। उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर उस्मानिया सीजीपीटी 2019 आंसर की को चेक कर सकते हैं।

How to Check Osmania CGPET Answer Key 2019: उस्मानिया सीजीपीईटी आंसर की 2019 कैसे करें चेक

  1. सबसे पहले उम्मीदवार उस्मानिया यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.osmania.ac.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर ही Admissions (DoA) लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको CGPET 2019 लिंक पर क्लिक करें।
  4. उम्मीदवार Exam Papers and Preliminary Keys लिंक पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद पीजी कोर्स के सभी विषयों की दी गई होगी, उम्मीदवार संबंधित आंसर की पर क्लिक कर देख सकते हैं।

आपको बता दें सीजीपीईटी एक स्टेट लेवल परीक्षा है जिसे पास करने पर विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा और पांच साल के इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला मिलता है। सीजीपीटी को पास करने के बाद छात्रों को उस्मानिया यूनिवर्सिटी, काकतिया यूनिवर्सिटी, सतवाहना यूनिवर्सिटी, तेलंगाना यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी और जेएनटीयूएच यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाता है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement