Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. NTA ICAR 2019 Result: आज जारी होगा परिणाम, पढ़ें पूरी डीटेल

NTA ICAR 2019 Result: आज जारी होगा परिणाम, पढ़ें पूरी डीटेल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आईसीएआर (ICAR) एआईईईए (AIEEA) यूजी (UG) और पीजी (PG) रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज जारी करेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 17, 2019 11:55 IST
nta icar 2019 result
nta icar 2019 result

NTA ICAR AIEEA 2019 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आईसीएआर (ICAR) एआईईईए (AIEEA) यूजी (UG) और पीजी (PG) रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज जारी करेगा। आईसीएआर (ICAR) एआईईईए (AIEEA) यूजी (UG) और पीजी (PG) रिजल्ट 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntaicar.nic.in पर आईसीएआर (ICAR) एआईईईए (AIEEA) यूजी (UG) और पीजी (PG) रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरी जानकारी दी गई है। आईसीएआर (ICAR) एआईईईए यूजी (AIEEA UG), आईसीएआर (ICAR) एआईईईए पीजी (ICAR AIEEA PG) और पीएचडी की परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को देश भर की 75 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, 64 स्टेट यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित अन्य कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है।

आईसीएआर (ICAR) एआईईईए यूजी (AIEEA UG) और पीजी (PG) एग्जाम में इस वर्ष कुल 2,36,931 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। एनटीए की तरफ से आईसीएआर (ICAR) एआईईईए यूजी (AIEEA UG), आईसीएआर (ICAR) एआईईईए पीजी (ICAR AIEEA PG) की परीक्षा 1 जुलाई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। विभाग द्वारा गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन पहले ही दर्ज किया जा चुका था और इस समय एनटीए ने आईसीएआर एआईईईए यूजी और पीजी का रिजल्ट भी तैयार कर लिया है। विभाग द्वारा आज यानी कि 17 जुलाई को दोपहर तक रिजल्ट जारी किया जाएगा।

आईसीएआर एआईईए यूजी, आईसीएआर एआईईए पीजी रिजल्ट ऐसे करें चेक: NTA ICAR AIEEA result How to Download

  1. आईसीएआर एआईईईए यूजी, आईसीएआर एआईईईए पीजी जेआरएफ/एसआरएफ रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  2. आईसीएआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
  4. आईसीएआर एआईईईए यूजी, आईसीएआर एआईईईए पीजी जेआरएफ/एसआरएफ 2019 रिजल्ट आपके सामने होगा।
  5. आईसीएआर एआईईईए यूजी, आईसीएआर एआईईईए पीजी जेआरएफ/एसआरएफ 2019 रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement