नई दिल्ली। NIOS ने अप्रैल और मई के महीने में करवाईं गईं 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एग्जाम देने वाले सभी छात्र results.nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि NIOS ने 2 अप्रैल से 4 मई के बीच बोर्ड एग्जाम करवाए थे। लोकसभा चुनाव की वजह से NIOS ने 10वीं और 12 वीं की परीक्षा तारीखों को पुनर्निर्धारित किया था, इससे पहले NIOS ने 30 मार्च से 29 अप्रैल के बीच बोर्ड एग्जाम की तारीखें तय की थी।
साल 2018 में भी NIOS ने जून के पहले हफ्ते में रिजल्ट की घोषणा की थी। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 5 जून को घोषित किया गया था। पिछले साल कुल 8,04,976 छात्रों ने दसवीं का एग्जाम दिया थआ, जिसमें से 4,20,189 बच्चे पास हुए थे।