नई दिल्ली: डॉयरेक्ट्रेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस (डीजीएचएस) द्वारा इस साल आयोजित किए गए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पीजी 2018 का संशोधित अन्तिम परिणाम आज जारी कर दिए गए हैं। इन परिक्षाओं को लेकर 29 मार्च को काउंसलिंग राउंड आयोजित किए गए थे। जिसका रिजल्ट आज कर दिया गया है। भारत में चिकित्सा-स्नातक के पाठ्यक्रमों (एमबीबीएस , बीडीएस आदि) में प्रवेश पाने के लिये एक अर्हक परीक्षा (qualifying entrance examination) होती है जिसका नाम राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) है। भारतीय चिकित्सा परिषद (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) और भारतीय दन्त परिषद (डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया) की मंजूरी से देश भर में चल रहे मेडिकल और डेंटल कॉलेजों (सरकारी या निजी) के एमबीबीएस व बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश इसी परीक्षा के परिणाम के आधार पर होता है।
सभी उम्मीदवार अपना परिणाम जानने के लिए mcc.nic.in पर क्लिक कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार इसके अलावा अपनी सीट अलॉटमेंट लेटर भी डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पीजी 2018 परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की गई थी। ज्यादा जानकारी के लिए सभी छात्र neetpg.nbe.edu.in और mcc.nic.in पर भी क्लिक कर सकते हैं। आवंटित कॉलिज में अपनी सीट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल हैं।