Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. MIT e-DAT 2020 परीक्षा के नतीजे हुए जारी, यहां से करें चेक

MIT e-DAT 2020 परीक्षा के नतीजे हुए जारी, यहां से करें चेक

जिन उम्मीदवारों को MIT e-DAT 2020 परीक्षा के नतीजे का इतंजार है उनके लिए खुशखबरी है दरअसल एमआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने ई-डीएटी 2020 परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित कर दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 14, 2020 14:53 IST
mit e-dat 2020 exam results declared, check here- India TV Hindi
Image Source : FILE mit e-dat 2020 exam results declared, check here

MIT e-DAT 2020 Result Declared: जिन उम्मीदवारों को MIT e-DAT 2020 परीक्षा के नतीजे का इतंजार है उनके लिए खुशखबरी है दरअसल एमआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने ई-डीएटी 2020 परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट www.mitid.edu.in. पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं  आपकी जानकारी के लिये बता दें कि एमआईटी ई-डीएटी परीक्षा 2020 संस्थान के डिजाइन कोर्स में एडमीशन के लिये आयोजित की जाती है। वह उम्मीदवार जो ई-डीएटी 2020 परीक्षा पास कर लेते हैं उन्हें डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, डिजाइन इंक्लीनेशन (प्रॉब्लम सॉल्विंग), असाइनमेंट्स और पोर्टफोलियो के अंकों के आधार पर एडमीशन दिया जाएगा।इस बार एमआईटी ई-डीएटी 2020 परीक्षा 09 मई 2020 को आयोजित की गयी थी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी.

ऐसे चेक करें रिजल्ट–

  • सबसे पहले एमआईटी ई-डीएटी की आधिकारिक वेबसाइट यानी ww.mitid.edu.in पर जायें।
  •  वहां ई-डीएटी परीक्षा परिणाम नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें।
  •  लिंक में बतायी गयी जगह पर रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट बटन दबा दें।
  •  ऐसा करते ही ई-डीएटी परीक्षा का परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  •  वहां से उसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिये उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement