मुंबई: महाराष्ट्र डायरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DTE) ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2018 (MHT CET 2018) के नतीजों की घोषणा कर दी है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट dtemaharashtra.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार बेसब्री से परीक्षा परीणामों का इंतजार कर रहे थे। परीक्षा का आयोजन 10 मई 2018 को किया गया था। आपको बता दें कि इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारो को प्रदेश के कई कालेजों में इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी और कृषि के कोर्सेज में दाखिला मिलता है।
इस परीक्षा में 195 अंक प्राप्त करने वाले आदित्य सुभाष अभांग ने पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर 4 उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है जिनमें कौशल विनोद राठी, दिलीप जरकार अमेया, प्रियेश राजेश वखारिया और रुचिरंक शामिल हैं। इन सभी को इस परीक्षा में 191 अंक मिले हैं। MHT CET 2018 ऑफलाइन मोड में मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन पूछे गए थे। इस परीक्षा में 3 पेपर थे- पेपर 1 (मैथ्स), पेपर 2 (फिजिक्स व केमिस्ट्री) और पेपर 3 (बायोलॉजी) और ये प्रत्येक 100-100 अंकों के थे।
यूं चेक करें MHT CET 2018 Result:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in पर लॉग-इन करें।
- इसके बाद Result के लिंक पर क्लिक करें।
- निर्धारित स्थानों में मांगी गई डीटेल्स भरें।
- बस, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
- भविष्य के इस्तेमाल के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें।