Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. AIMA MAT results 2019: AIMA ने घोषित किया मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2019 का परिणाम, एसएमएस से भी चेक करें अपना रिजल्‍ट

AIMA MAT results 2019: AIMA ने घोषित किया मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2019 का परिणाम, एसएमएस से भी चेक करें अपना रिजल्‍ट

देश भर के अव्वल मैनेजमेंट कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA)द्वारा मैनेजमेंट एप्टीट्यूट टैस्ट 2019 (MAT 2019) का परिणाम आज घोषित किया जाएगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 24, 2019 15:35 IST
AIMA MAT
AIMA MAT 

AIMA MAT results 2019: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्‍टीट्यूट टैस्‍ट 2019 (MAT 2019) का परिणाम घोषित कर दिया हैै। एआईएमए एमएटी 2019 के परिणाम सभी उम्मीदवार www.aima.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप एसएमएस भेज कर भी अपना रिजल्‍ट पता कर सकते हैं। एआईएमए उम्मीदवार अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एमएटी परिणाम 2019 या एआईएमए एमएटी परिणाम 2019 जान सकेंगे। आपको बता दें कि AIMA MAT 2019 पूरे देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कंप्यूटर और पेपर-आधारित एक्‍जाम मोड में आयोजित किया गया था। 

बता दें कि छात्र मैट के ग्रेड के आधार पर देश के 600 से अधिक मैनेजमेंट कॉलेजों और बी स्‍कूलों में प्रवेश ले सकते हैं। मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट, MAT एक मानकीकृत परीक्षा है जो 1988 से बिजनेस स्कूलों (बी- स्कूल्स) को एमबीए और संबद्ध कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए दी जाती है। एआईएमए ने परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए कॉल सेंटर की व्‍यवस्‍था भी की है, छात्र mat@aima.in पर मेल भेजकर या 011-47673000 पर कॉल करके एमएटी के बारे में प्रश्न पूछ सकते हैं।

www.aima.in पर ऐसे जानें AIMA MAT 2019 का स्‍कोर 

  1. आधिकारिक वेबसाइट www.aima.in पर जाएं। 
  2. होमपेज पर AIMA MAT Result May 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना रजिस्‍टर्ड नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
  4. सबमिट पर क्लिक करें।
  5. परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
  6. इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसी का प्रिंट आउट लें।

SMS पर ऐसे जानें AIMA MAT 2019 के परिणाम:

  1. अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में MATS (बड़े अक्षरों में) लिखें। 
  2. इसके बाद आवेदन संख्या और जन्म तिथि टाइप करें।
  3. मैसेज को 54242 पर भेज दें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement