नई दिल्ली: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ने TS ICET 2018 रिजल्ट जारी कर दिए। स्टूडेंट्स Telangana State Council of Higher Education यानी TSCHE की ऑफिशियल वेबसाइट icet.tsche.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें ककातिया यूनिवर्सिटी TS ICET के एग्जाम कंडक्ट करवाती है जबकि TS ED. CET TSCHE के निर्देश पर उस्मानिया यूनिवर्सिटी जारी करती है।
TS Ed.CET का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 31 मई को 2 शिफ्ट में आयोजित किया गया था। जल्द ही TS ICET और TS Ed.CET के कट ऑफ मार्क्स भी संस्थानों द्वारा जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि अभी तक TS ICET और TS Ed. CET 2018 के काउंसिलिंग डेट का अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है।
ऐसे चेक करें Result
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icet.tsche.ac.in पर जाएं
- ICET Results 2018 या TS Ed.CET Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें
- मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
- अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी ले लें