मुंबई: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने स्टेट सर्विस प्रिलिमिनरी एग्जाम 2018 की पहली आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वे आंसर की देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर इसे देख सकते हैं। आपको बता दें कि MPSC की ओर से प्रिलिमिनरी एग्जामिनेशन का आयोजन 8 अप्रैल, 2018 को किया गया था। आपको बता दें कि आयोग ने ये आंसर कीज 10 अप्रैल को ही अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए थे।
वहीं, यदि आयोग की आंसर कीज को लेकर किसी उम्मीदवार की कोई आपत्ति है तो वे इसके लिए 17 अप्रैल, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किए गए आवेदनों पर एमपीएससी द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा और न ही उस पर कार्रवाई की जाएगी। अब आपको बताते हैं कि आप पहली आंसर की को कैसे चेक कर सकते हैं।
यूं चेक करें पहली आंसर की:
- सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट mpsc.gov.in पर लॉगिन करें।
- इसके बाद आपको ‘RECENT NEWS / ANNOUNCEMENTS’ सेक्शन पेज के बीच में दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको पेपर 1 व 2 के आंसर कीज देखने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करने के बाद इस पर पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
- अब आप यहां पर आंसर कीज चेक कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि भविष्य में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है तो आप इसका एक प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
यहां से सीधे जाएं आंसर की के लिंक पर: