Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. MAH MBA CET Result 2020: एमबीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

MAH MBA CET Result 2020: एमबीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) सेल (Maharashtra Common Entrance Test, CET cell) ने एमबीए सीईटी के नतीजे घओषित कर दिए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 23, 2020 11:18 IST
maharashtra MAH MBA CET 2020 Result declared check your CET...
Image Source : FILE maharashtra MAH MBA CET 2020 Result declared check your CET score online

MBA MCET result 2020: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) सेल (Maharashtra Common Entrance Test, CET cell) ने एमबीए सीईटी के नतीजे घओषित कर दिए हैं। परीक्षा में शाम‍िल होने वाले उम्‍मीदवार MAH MBA CET result 2020 आध‍िकार‍िक वेबसाइट mahacet.org या cetcell.mahacet.org पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं चेक कर सकते हैं। बता दें क‍ि यह परीक्षा 14 और 15 मार्च को आयोजित हुई थी। उम्मीदवार जो इस परीक्षा में क्वालीफाई करेंगे, उन्हें काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को खुद को पंजीकृत करना होगा।

हालांकि पुराने शेड्यूल के अनुसार एमबीए कॉमन इंट्रेंस टेस्ट 2020 परीक्षा परिणाम 31 मार्च को घोषित होना था। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से रिजल्ट का टाल दिया गया था। लेकिन अब आज नतीजे जारी किए जाएंगे।

MBA MCET result 2020: ऐसे चेक करें पर‍िणाम

  •  पर‍िणाम चेक करने के ल‍िये उम्‍मीदवारों को आध‍िकार‍िक वेबसाइट mahacet.org या cetcell.mahacet.org पर जाना होगा.
  • होमपेज पर द‍िये गए र‍िजल्‍ट के ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें.
  • अपना लॉगइन क्रेडेंश‍ियल एंटर करें.
  • आपका र‍िजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा. उसे चेक करें और उसका प्र‍िंट आउट लें.

बता दें क‍ि यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है और अभ्यर्थियों को ढाई घंटे में 150 सवालों के जवाब देने होते हैं. 400 से अधिक संस्थान UGC के अनुसार प्रवेश के लिए MCET स्कोर स्वीकार करते हैं, नया सत्र सितंबर तक शुरू होगा.

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement