Madras University Results 2019:मद्रास यूनिवर्सिटी यानी कि UNOM ने यूजी और पीजी कोर्स का परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी मद्रास यूनिवर्सिटी बीए, बी एससी, बी कॉम, एमबीए, एमसीए, एमए, एम एससी, एम कॉम का रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट unom.ac.in पर जाकर चैक कर सकते है। मद्रास यूनिवर्सिटी में इन कोर्स की परीक्षाएं इस साल अप्रैल महीने में आयोजित की गई थीं।
इससे पहले मद्रास यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर 27 जून को बीए, बी एससी, बी कॉम, एमबीए, एमसीए, एमए, एम एससी, एम कॉम का रिजल्ट जारी करने की अधिसूचना जारी की थी। मद्रास यूनिवर्सिटी इन सभी कोर्स के सेमेस्टर एग्जाम अप्रैल में कराए गए थे। अभ्यर्थियों का स्कोरकार्ड आज शाम को जारी कर दिया गया है। मद्रास यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अभ्यर्थी अन्य वेबसाइट जैसे- egovernance.unom.ac.in और ideunom.ac.in पर भी मद्रास यूनिवर्सिटी के परिणाम को देख सकते है।
How to Check Madras University Result 2019: मद्रास यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम कैसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार मद्रास यूनवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर unom.ac.in जाएं
- वेबसाइट के होमपेज पर ही Madras University Result 2019 लिंक पर क्लिक करें
- अब आपके एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि को भरें और SUBMIT पर क्लिक करें.
- इसके बाद मद्रास यूनिवर्सिटी रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा
- उम्मीदवार अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें
अगर कोई अभ्यर्थी अपने परिणाम से नाखुश है तो वह आपत्ति दर्ज करा सकता है।अभ्यर्थी 2 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक अपनी कॉपी की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। मद्रास यूनिवर्सिटी रिजल्ट के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मद्रास यूनिवर्सिटी की वेबसाइट unom.ac.in पर जा सकते हैं।