Kerala Board 12th Result 2020: डिपार्टमेंट आफ हायर सेकंडरी एजुकेशन (Department of Higher Secondary Education), डीएचएसई केरल (DHSE Kerala Board) ने 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। परिणाम बुधवार 15 जुलाई यानी आज दोपहर दो बजे जारी कर दिया गया है इस साल आठ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने बारहवीं की परीक्षा दी है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वे छात्र अपने नतीजे केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
जिन वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकता है उनमें keralaresults.nic.in, results.itschool.gov.in, dhsekerala.gov.in और prd.kerala.gov.in शामिल हैं. केरल बोर्ड के दसवीं के नतीजों का ऐलान इस साल 30 जून को कर दिया गया था. इसमें कुल 98.2 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।