Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. Kerala Board Result 2020: थो़ड़ी देर में केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट होंगे सामने, ऐसे करें चेक

Kerala Board Result 2020: थो़ड़ी देर में केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट होंगे सामने, ऐसे करें चेक

केरल बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा परिणाम 30 जून, 2020 तक घोषित होने की उम्मीद है, जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, केरल ने कहा है कि कक्षा 12 परीक्षा परिणाम 2020 के 10 जुलाई तक घोषित होने की उम्मीद है,

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 30, 2020 14:18 IST
Kerala Board Result 2020
Image Source : PTI Kerala Board Result 2020

Kerala Board Examination Results 2020: केरल राज्य सरकार जल्द ही कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम आज घोषित करेगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, केरल बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा परिणाम 30 जून, 2020 तक घोषित होने की उम्मीद है, जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, केरल ने कहा है कि कक्षा 12 परीक्षा परिणाम 2020 के 10 जुलाई तक घोषित होने की उम्मीद है, 2020। रिपोर्ट्स बताती हैं कि केरल प्लस टू परिणाम 2020 घोषित करने का निर्णय राज्य के शिक्षा मंत्री सी रविंद्रनाथ द्वारा आयोजित एक बैठक में लिया गया था।

जो छात्र केरल बोर्ड 10 वीं कक्षा और कक्षा 12 परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एसएसएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए अपने एसएसएलसी और प्लस दो परिणाम देख सकते हैं।केरल राज्य सरकार ने पहले देश में COVID-19 महामारी की शुरुआत के कारण कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। लंबित परीक्षाएं मई 2020 में आयोजित की गई थीं।

बोर्ड को पहले केरल कक्षा 10 और प्लस दो परीक्षाओं का आयोजन 10 से 19 मार्च, 2020 तक करना था। परीक्षा स्थगित होने के साथ, राज्य बोर्ड ने लंबित कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 27 से 30 मई, 2020 तक आयोजित की थीं।जो छात्र केरल राज्य कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे नियमित अपडेट के लिए केरल प्रचार भवन और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आते रहें।राज्य बोर्ड ने हालांकि बीमारी के बढ़ते मामलों और प्रत्येक राज्य में परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले लाखों छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की है।

Latest Education News

Kerala SSLC Result 2020 live updates

Auto Refresh
Refresh
  • 1:11 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    केरल एसएसएलसी परिणाम 2020: पिछले साल के आँकड़े:
    कुल छात्र - 4,34.729
    पास प्रतिशत - 98.11%
    37334 A + प्राप्त किया
    शीर्ष जिला - मालापुरम: 99.33%

  • 1:10 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    केरल स्थित स्कूलों में प्लस वन या कक्षा 11 में प्रवेश प्रक्रिया कक्षा 10 के परिणाम के आधार पर की जाएगी। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट hscap.kerala.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। आमतौर पर, आवंटन जून में शुरू होता है लेकिन इस साल, कोरोनोवायरस महामारी के कारण प्रक्रिया में देरी हुई है

  • 12:39 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    फेल होने पर भी हो जाये खुश, छात्रों को करना होगा ये

    जो छात्र SSLC परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करते हैं वे सेव ए ईयर (SAY) परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। SSLC के परिणाम समाप्त होने के बाद SAY परीक्षा का विवरण जल्द ही छात्रों को सूचित किया जाएगा।
  • 12:35 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    केरल एसएसएलसी परिणाम 2020: केरल एसएसएलसी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा चार माध्यमों - मलयालम, अंग्रेजी, तमिल और कन्नड़ में आयोजित की गई थी। परिणाम आज दोपहर 2 बजे आयोजित होने वाली एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जाएगा

  • 12:04 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    परीक्षा में पास होने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसका मतलब 100 अंकों की परीक्षा के लिए, कम से कम 35 अंकों की आवश्यकता होगी। व्यावहारिक और सिद्धांत के लिए अलग-अलग परीक्षा देने वाले विषयों के लिए, छात्रों को दोनों खंडों को अलग-अलग पास करना होगा।

  • 11:09 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    साल 2019 में केरल बोर्ड की दसवीं क्लास के परिणाम 6 मई को जारी किए गए थे।

  • 11:07 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    आज दोपहर 2 बजे जारी होंगे केरल बोर्ड के 10वीं के नतीजे

  • 11:07 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    , केरल +2 हायर सेकेंडरी एंड वोकेशनल प्रोग्राम्स के लिए परिणाम 10 जुलाई तक घोषित किए जा सकते हैं

  • 11:04 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    एसएसएलसी 10 वीं परिणाम 2020  ऐसे करें चेक
    आधिकारिक वेबसाइट- keralaresults.nic.in पर जाएं
    होमपेज पर, 'SSLC परिणाम लिंक' पर क्लिक करें
    एक नया पेज खुलेगा। रोल नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें
    परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे
    डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें

     

  • 11:02 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    अब 11 बजे नही इतने बजे जारी होंगे नतीजे

    2 बजे जारी होंगे नतीजे
     

  • 11:01 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    इस साल एसएसएलसी (SSLC) परीक्षा के लिए 4.20 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया था.

  • 11:01 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    केरल एसएसएलसी रिजल्ट में सिर्फ स्टूडेंट्स के ग्रेड्स ही उपलब्ध होंगे, सर्टिफिकेट में स्कोर नहीं होंगे.

  • 10:59 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    1 मिनट और रिजल्ट करें चेक

  • 10:58 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    छात्र वेबसाइट पर नजर बनाए रखें होने वाले हैं नतीजे जारी

  • 10:58 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    बस 2 मिनट बाकी है नतीजे होंगे सामने

  • 10:55 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    इन WEBSITES से पाये 1 Second में नतीजे

    इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं नतीजे

    • keralaresults.nic.in
    • keralapareekshabhavan.in
    • Manabadi.co.in
    • Schools9.com
    • sslcexam.kerala.gov.in
    • results.kite.kerala.gov.in
    • results.kerala.nic.in
    • prd.kerala.gov.in.
  • 10:53 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    इतनें नबंर आने पर माना जाएगा पास

    परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं। इसका मतलब 100 अंकों की परीक्षा के लिए कम से कम 35 अंकों की आवश्यकता होगी।

  • 10:51 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    बचा है बहुत कम समय, वेबसाइट को करते रहें चेक नतीजे बस होने वाले है जारी

  • 10:50 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    वेबसाइटों अगर हो जाए SLOW यहां से तुरंत पाये नतीजे

     रिजल्ट शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक ऐप Saphalam पर भी उपलब्ध होंगे, जो Google Play Store पर उपलब्ध है।

  • 10:41 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र को यहां मिलेगी Original Marksheet

    छात्र कुछ समय बाद अपने स्कूल से केरल 10 वीं परिणाम का ओरिज़नल स्कोर कार्ड भी कलेक्ट कर सकते हैं.

  • 10:39 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    इस साल 4,22,450 रेग्यूलर स्टूडेंट्स और 1764 प्राइवेट स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है।

  • 10:38 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    केरल बोर्ड क्लास 10 की परीक्षाएं राज्य के करीब 2945 सेंटर्स पर और लक्ष्यदीप और गल्फ के 9-9 सेंटरों पर आयोजित हुईं थीं।

  • 10:38 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    बस कुछ मिनट और रिजल्ट देखें यहां

    results.kite.kerala.gov.in. इस वेबसाइट के अलावा रिजल्ट सफलम 2020 और पीआरडी लाइव मोबाइल ऐप के माध्यम से भी देखे जा सकते हैं।

  • 10:24 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    छात्रों का इंतजार होने वाला है खत्म, कुछ देर में नतीजे सामने

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement